साउथ के सुपरस्टार यश, बॉलीवुड खलनायक संजय दत्त और रवीना टंडन स्टारर 'केजीएफ चैप्टर 2' को लेकर लोगों की जिज्ञासा पहले से ज्यादा बढ़ती जा रही है| हाल ही में चैप्टर 2 का टीज़र अभिनेता यश के 35 वें जन्मदिन पर रात 12 बजे रिलीज़ कर दिया गया है| यश के प्रशंसक फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, अब इसको यूट्यूब पर प्रस्तुत कर दिया गया है, यह लोगों को काफी पसंद आ रहा है| खबरों की मानें तो अभिनेता के जन्मदिन से पहले ही टीज़र की कुछ झलकियाँ लीक हो गई थी, जिसकी जानकारी यश ने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियों शेयर करते हुए दी थी|
इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए यश ने कहा था कि, 'कुछ व्यक्ति ने फिल्म का टीज़र लीक कर दिया था, मुझे इस बात का कारण पता नहीं और मैं इस बारे में चिंता भी नहीं करता| समय से पहले टीज़र रिलीज के लिए मैं आपसे क्षमा चाहता हूँ, हमारा टीज़र देखें और हिम्मत दें|" इस टीज़र में आप देख सकतें हैं कि साउथ स्टार यश, संजय दत्त और बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन आकर्षक अंदाज़ में दिखाई दे रहे हैं। देखिये-
कुछ समय पहले ही 'केजीएफ चैप्टर 2' से यश का धमाकेदार लुक शेयर किया गया था जिसको सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया था| इस फिल्म में आप अधीरा(संजय दत्त) और रॉकी(यश) को सोने की खानों के लिए लड़ते हुए देखेंगे| इसका लेखन और निर्देशन कार्य प्रशांत नील ने सम्भाला है, इसमें संजय दत्त के अलावा, यश, श्रीनिधि शेट्टी, अनंत नाग और रवीना टंडन जैसे कलाकार नज़र आने वाले हैं, फैन्स इसके रिलीज़ होने का बेसब्री के साथ इंतज़ार कर रहे हैं|

Friday, January 08, 2021 11:22 IST