बीते एपिसोड 'बिग बॉस 14 वीकेंड का वार' में जैस्मिन के जाने पर अली के साथ-साथ शो के होस्ट सलमान खान भी अपने आंसू नही रोक पाए। बता दें कि इस हफ्ते बेघर होने के लिए 4 सदस्य जैस्मिन भसीन, अली गोनी, अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक नॉमिनेट थे। बीते एपिसोड वीकेंड का वार में इविक्शन की घोषणा करने के लिए सलमान ने चारों सदस्यों को गार्डन एरिया में बुलाया और अन्य घरवालों को घर के अंदर ही फ्रिज़ कर दिया गया था| उन चारों के साथ सलमान ने 'फ्रीज़ और रिलीज' गेम खेला जिसमें वह जिस भी नॉमिनेट सदस्य का नाम लेंगे वह आगे बढ़ जाएगा|
इसके बाद जैस्मिन और अभिनव रह गए और सलमान ने जैस्मिन को 'सॉरी बेबी' कहते हुए बेघर कर दिया। इसके बाद अली गोनी खुद पर काबू नहीं रख पाए और जैस्मिन से लिपटकर खूब रोए और सलमान को कहा कि भाई मुझे भी बाहर निकाल दो, मैं तो इसकी वजह से अंदर आया था| इस दौरान अली को अस्थमा अटैक भी आ गया था, जिसको देखकर राहुल वैद्य भागकर अली का पंप लेकर आए थे। इन भावुक पलों को देखकर सलमान को भी रोते देखा गया|
अंत में सभी घरवालें अली को संभालते दिखाई दिए और बिग बॉस 14 के होस्ट सलमान खान भी उन्हें समझाते नज़र आए। जाते-जाते जैस्मीन ने भी अली को समझाते हुए कहा कि तुझे मेरे लिए जीत कर आना है मैं तुम्हारा इंतजार करूंगी| शो का आने वाला एपिसोड क्या नए रंग लेकर आता है ये देखना वाकई में मजेदार होने वाला है|

Monday, January 11, 2021 11:43 IST