बता दें कि पिछला साल 2020 डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है। वूट सेलेक्ट ने भी उस साल में असुर, क्रैकडाउन और द गॉन गेम जैसे अपने बेहतरीन कंटेंट प्रदर्शित करके लोगों का खूब ध्यान आकर्षित किया है| अब खबर आ रही है कि वूट सेलेक्ट बहुत जल्द 'कैंडी' वेब सीरीज़ दर्शकों के सामने पेश करने वाला हैं, इसमें ऋचा चड्ढा के साथ रोनित रॉय मुख्य भूमिका में नज़र आ सकते हैं|
आशीष शुक्ला निर्देशित ड्रग्स, हत्या और राजनितिक मुद्दों के इर्द-गिर्द घूमती यह कहानी दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है| इसमें आपको भरपूर एक्शन और थ्रिलर मिलने वाला है जो आपकी उत्सकता को और बढ़ा के रखेगा| ऋचा और रोनित के अलावा वेब सीरीज़ 'कैंडी' में मनु ऋषि चड्ढा और नकुल सहदेव भी अहम किरदार में नज़र आने वाले हैं|
साल 2021 की शुरूआत में ही ऋचा चड्ढा ने अपनी आगामी फिल्म 'फुकरे 3' की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कुछ समय पहले खबर आई थी कि इस फिल्म से पहले वह दर्शकों को 'मैडम चीफ मिनिस्टर' में अपने अभिनय से दीवाना बनाती नज़र आने वाली हैं| इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे भारतीय समाज में एक खास जाति के लोगों के साथ सिर्फ उनके काम के आधार पर भेदभाव किया जाता है।

Wednesday, January 13, 2021 15:57 IST