बता दें कि रॉनी स्क्रूवाला और विद्या बालन द्वारा निर्मित और शान व्यास द्वारा निर्देशित 'नटखट' एक शार्ट फिल्म है| एक ऐसी कहानी जहां एक मां (विद्या बालन) का ध्यान अपने स्कूल जाने वाले बेटे सोनू (सानिका पटेल) पर जाता है, जो अपने परिवार के पुरुषों की तरह ही दूसरे लिंग के प्रति अपमान की भावना रखने लग जाता है। इस फिल्म के साथ निर्माता बनीं विद्या बालन ने इसमें एक गृहिणी की बेहतरीन भूमिका निभाई है। फिल्म में जिस तरीके से मां-बेटे के खूबसूरत रिश्ते को प्रस्तुत किया गया है वह वाकई में काबिलेतारीफ़ है|
पिछले साल 2020 में कोरोना महामारी के चलते 'नटखट' को दुनिया भर के कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में इसकी वर्चुअली स्क्रीनिंग की गई। यह फिल्म जर्मन स्टार ऑफ इंडिया अवार्ड को भी अपने नाम करने में सफल रही और अब इसे साल 2021 के ऑस्कर के लिए भी नामांकित किया गया है। इस खबर के सामने आते ही अभिनेत्री के फैन्स काफी खुश नज़र आ रहे हैं|
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने इस बारे में पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि "ऑस्कर के लिए फिल्म को चुने जाने से बेहद खुश हूं। यह फिल्म अविश्वसनीय रूप से मेरे काफी करीब है क्योंकि इसने मुझे एक कलाकार और निर्माता की दोहरी भूमिकाएं निभाने का मौका दिया है।"

Saturday, January 16, 2021 16:50 IST