हिंदी सिनेमा के दबंग अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' के रिलीज़ होने का उनके फैन्स काफी समय से इंतजार कर रहे हैं| कुछ समय पहले ही अभिनेता ने इन्स्टाग्राम पर एक नोट साझा करते हुए बताया था कि इस साल ईद के दिन फिल्म को बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाएगा| इस खबर के सामने आते ही अभिनेता के चाहने वाले काफी खुश और फिल्म को देखने के लिए उत्साहित नज़र आ रहे हैं|
वहीं अब खबर आ रही है कि जॉन अब्राहम स्टारर 'सत्यमेव जयते 2' भी उसी दिन रिलीज़ हो रही है। इस खबर के बाद से ही सत्यमेव जयते 2 के मेकर्स काफी परेशान नज़र आ रहे हैं| बता दें की कुछ समय पहले सिनेमाघर मालिकों ने सलमान खान से प्रार्थना की थी कि वह अपनी इस फिल्म को डिजिटली नही बल्कि सिनेमाघरों में ही रिलीज़ करें ताकि कोरोना के कारण हुए नुकसान की थोड़ी भरपाई हो सके|
मीडिया सूत्रों के अनुसार सिनेमा हॉल के मालिक फिल्म 'राधे' को प्राथमिकता दे सकते हैं| अगर ऐसा होता है तो सत्यमेव जयते 2 के मेकर्स को काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है| सलमान की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' और जॉन अब्राहम की 'सत्यमेव जयते 2' की बड़े पर्दे पर लड़ाई कैसी होती है ये तो समय ही बताएगा|

Wednesday, January 27, 2021 11:23 IST