कुछ समय पहले पता चला था कि साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ 'आदिपुरुष' में एक बार फिर से खलनायक की भूमिका निभाते नज़र आएगें| इसमें वह प्रभास के विपरीत रावण के किरदार में दिखाई देने वाले हैं, 2 जनवरी 2021 को इस बिग बजट फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई थी| इस बात की जानकारी निर्देशक निर्देशक ओम राउत ने ट्विटर पर फैन्स के साथ साझा की थी| अभी-अभी खबर मिली है कि आदिपुरुष के सेट पर शूटिंग के पहले ही दिन खतरनाक आग लग गई|
बॉलीवुड गलियारे से मिली खबरों के अनुसार इस प्रोजेक्ट की शूटिंग जल्दी खत्म करने के लिए गोरेगांव में सेट तैयार किया गया था और शाम को ही वहां पर आग लगी गई| बता दें कि आग पर समय रहते काबू कर लिया गया था परन्तु सेट के कई हिस्से जलकर राख हो गए और लाखों का नुकसान भी हुआ है, किसी के घायल होने की खबर सामने नही आई है|
साउथ इंडस्ट्री सुपरस्टार प्रभास ने कुछ समय पहले पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि, "हर भूमिका और हर चरित्र अपनी चुनौतियों के साथ आता है, लेकिन इस तरह के चरित्र को चित्रित करना एक गर्व भरी जिम्मेदारी होती है।" इस फिल्म को हिंदी और तेलुगु में शूट किया जाएगा और बाद में इसे तमिल, मलयालम, कन्नड़ और कई अन्य विदेशी भाषाओं में डब किया जाएगा। सिनेमा प्रेमी इसके रिलीज़ होने का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं|

Wednesday, February 03, 2021 09:33 IST