बॉलीवुड के लोकप्रिय फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली इस समय युवा अभिनेत्री आलिया भट्ट को लेकर 'गंगूबाई काठियावाडी' फिल्म बना रहे हैं। बता दें कि निर्देशक की इस फिल्म के पीछे कई प्लेटफ़ॉर्म पड़े थे और इसको सीधे रिलीज़ करना चाहते थे, लेकिन निर्देशक लोगों को पहले ही बोल चुके थे कि इसको बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाएगा| अब खबर आ रही है कि यह फिल्म सिनेमाघरों के बाद डिजिटल प्लेटफोर्म पर प्रदर्शित की जाएगी|
मीडिया खबरों के मुताबिक नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के डिजीटल राइट्स को 70 करोड़ रुपये में खरीद लिया है। इसका मतलब ये है कि थियेटर्स के बाद आलिया भट्ट के इस प्रोजेक्ट को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग किया जाएगा| आलिया के अलावा इसमें अजय देवगन, इमरान हाशमी और हुमा कुरैशी भी नज़र आने वाले हैं।
'गंगूबाई काठियावाडी' के अलावा आलिया भट्ट बड़े पर्दे पर अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में नज़र आने वाली हैं, इसमें उनके साथ रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय जैसे कलाकार भी दिखाई देंगें। कोरोना महामारी की वजह से इसकी रिलीज़ डेट को अनिश्चित काल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है। अभिनेत्री के फैन्स उनकी सभी फिल्मों के रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतज़ार कर रहे हैं|

Wednesday, February 03, 2021 14:51 IST