बॉलीवुड दबंग सलमान खान और बार्बी गर्ल कटरीना कैफ की जोड़ी को बड़े पर्दे पर हमेशा दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है| इस शानदार जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर एक से एक हिट फ़िल्में दी हैं| एक था टाइगर और टाइगर जिंदा है के बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के फैंस इसके अगले सीज़न टाइगर 3 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी इस बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नही की गई हैं, हाल ही में बॉलीवुड गलियारे से मिली खबरों के मुताबिक इस प्रोजेक्ट में इमरान हाशमी विलेन के रूप में नज़र आ सकते हैं|
बता दें कि सलमान पहली बार 2012 आदित्य चोपड़ा के साथ फिल्म 'एक था टाइगर' में काम करते नज़र आए थे, इसमें दर्शकों द्वारा कटरीना के साथ उनकी जबरदस्त केमिस्ट्री को जमकर सराहा गया था| इसके बाद फिल्म का अगला पार्ट 2017 में 'टाइगर जिंदा है' रिलीज़ किया गया था, इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी| एक बार फिर यह रोमांटिक जोड़ी टाइगर की अगली सीरीज़ में एक साथ लोगों का मनोरंजन करती नज़र आएगी| इमरान हाशमी इसमें खलनायक की भूमिका निभाने वाले हैं, इस खबर के सामने आते ही उनके फैन्स काफी खुश और उत्सुक नज़र आ रहे हैं|
इस समय सलमान के फैन्स उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' के रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे हैं। प्रभु देवा निर्देशित इस फिल्म में दिशा पाटनी, जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी नज़र आने वाले हैं, इसको इसी साल ईद 2021 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ किया जाएगा|
कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि जॉन अब्राहम स्टारर 'सत्यमेव जयते 2' भी उसी दिन रिलीज़ हो रही है। इस खबर के बाद से ही सत्यमेव जयते 2 के मेकर्स काफी परेशान नज़र आ रहे हैं| बता दें की कुछ समय पहले सिनेमाघर मालिकों ने सलमान खान से प्रार्थना की थी कि वह अपनी इस फिल्म को डिजिटली नही बल्कि सिनेमाघरों में ही रिलीज़ करें ताकि कोरोना के कारण हुए नुकसान की थोड़ी भरपाई हो सके|

Friday, February 12, 2021 15:16 IST