अभी-अभी मिली मीडिया खबरों के अनुसार अमेज़न प्राइम वीडियो ने वेब सीरिज़ 'तांडव' को लेकर बिना किसी शर्त के माफी मांग ली है| पत्रकारों से बात करते हुए इसके निर्माताओं ने कहा है कि लोगों द्वारा बताए गए आपत्तिजनक दृश्यों को उन्होंने पहले ही शो के प्रदर्शन से हटा दिया था|
अगर आपको पता ही सैफ अली खान स्टारर इस वेब शो में मोहम्मद जीशान अय्यूब अभिनीत कुछ दृश्यों को लेकर काफी विवाद उत्पन हो गया था| इसके कलाकारों, निर्देशक और निर्मातों पर आरोप लगा था कि इस वेब सीरिज़ के द्वारा उन्होंने लोगों की धार्मिक भावनाएं को ठेस पहुंचाई है, जिसके बाद इन सभी के उपर केस भी दर्ज कर लिया गया था।
हाल ही में अमेज़न प्राइम वीडियो ने अपने बयान में कहा कि हमे बहुत खेद है कि हाल ही में आई वेब सीरीज़ 'तांडव' के कुछ दृश्य लोगों को आपत्तिजनक लगे थे| किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना हमारा मकसद नही था, हम अपने दर्शकों की आस्थाओं का सम्मान करते हैं और उन दर्शकों से बिना शर्त माफ़ी मांगते हैं।

Wednesday, March 03, 2021 11:07 IST