अभी-अभी खबर मिली है कि हिंदी फिल्म के दिग्गज लेखक और निर्देशक सागर सरहदी का पुरानी बीमारी के कारण निधन हो गया है| बॉलीवुड जगत में उनका योगदान कोई भूला नही सकता है, उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों का लेखन कार्य सम्भाला था|
दर्शकों को 'चांदनी', 'सिलसिला' और 'कभी कभी', जैसी बेहतरीन कहानियों से रूबरू कराने वाले सागर सरहदी आज हमेशा के लिए परिवार और चाहने वालों को अलविदा कह कर चले गए|
मीडिया खबरों के अनुसार वह काफी समय से बीमार चल रहे थे, जिसके बाद आज उन्होंने मुंबई के अपने घर में अंतिम सांस ली| उनके निधन के बाद पूरा हिंदी सिनेमा जगत शोक की लहर में डूब गया है, इस समय सभी कलाकार सोशल मीडिया के माध्यम से उनको अपनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं|

Monday, March 22, 2021 10:40 IST