अभी-अभी खबर आई है कि गुजराती फिल्म इंडस्ट्री अभिनेता अमित मिस्त्री का दिल का दोरा पड़ने से निधन हो गया है| कुछ समय पहले ही वह लोकप्रिय वेब सीरीज 'बंदिश बैंडिट्स' में दिखाई दिए थे| अभिनेता की अचानक मौत से उनके चाहने वाले और परिवार वाले शोक में हैं|
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमित मिस्त्री इससे पहले यमला पगला दीवाना, एक चालीस की लास्ट लोकर, 99, शोर इन द सिटी जैसी कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के द्वारा दर्शकों का मनोरंजन कर चुके थे| कुछ समय पहले ही उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा था कि, उन्होंने लॉ की पढ़ाई की है, कॉलेज के दौरान ही उन्होंने कई एक्टिंग कॉम्प्टिशन में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था|
अमित मिस्त्री शुभ मंगल सावधान, भगवान बचाए इनको जैसे किए सीरियल में दिखाई दे चुके थे| फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो उन्होंने सैफ अली खान और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म 'क्या कहना' से अपने करियर की शुरुवात की थी| इसके बाद उन्होंने अनेक फिल्मों में काम किया, भगवान उनकी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे|

Friday, April 23, 2021 13:10 IST