हाल ही में खूबसूरत बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौटेला और गायक गुरु रंधावा का नया सॉंग 'डूब गए' रिलीज़ कर दिया गया है| इसको लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त हो रही हैं, इसमें दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैन्स का बहुत ध्यान आकर्षित कर रही है|
'डूब गए' गाने को गुरु रंधावा ने अपनी आवाज़ दी है, जबकि इसका म्यूजिक बी प्राक का है और पंजाबी सुपरस्टार जानी ने इसमें लिरिक्स दी हैं| इसका निर्देशन कार्य रेमो डिसूजा ने सम्भाला है, गाने के अंत में उर्वशी शानदार बैले डांस करती दिखाई दे रही हैं|
उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर गाने का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, "इंतजार के फासले हुए कम, अब वक्त है डूब जाने का, डूब गए गाना आउट, देखें वीडियो|"
उर्वशी के फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो वह आने वाले समय में बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा के साथ वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' में नज़र आने वाली हैं| इसकी कहानी उत्तर प्रदेश के पुलिस अधिकारी अविनाश मिश्रा की जीवनी पर आधारित है, अभिनेत्री के फैन्स इसके रिलीज़ होने का बेताबी के साथ इंतजार कर रहे हैं|

Friday, April 30, 2021 14:14 IST