बॉलीवुड गलियारे से खबर मिली है कि अजय देवगन की आगामी फिल्म 'दृश्यम 2' कानूनी पचड़े में फसती दिखाई दे रही है| आपकी जानाकरी के लिए बता दें कि इसको कुमार मंगत, पनोरमा स्टूडियोज के साथ मिलकर तैयार करने जा रहे थे, परन्तु पहले भाग की निर्माता कंपनी वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने अपने अधिकारिक बयान में कुमार मंगत द्वारा इसके निर्माण पर नाराजगी जाहिर की है|
बता दें कि हिंदी फिल्म 'दृश्यम' में अजय देवगन के साथ तब्बू और इशिता दत्ता मुख्य भूमिका में दर्शकों का मनोरंजन करते नज़र आए थे| हाल ही में वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा है कि इस फिल्म के अधिकार उनके पास हैं और 'दृश्यम 2' में मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल दिखाई देने वाले हैं| जबकि कुछ समय पहले खबर आई थी कि अजय देवगन और तब्बू अपने पुराने किरदारों को नया रूप देते नज़र आने वाले हैं|
साल 2015 में रिलीज़ 'दृश्यम' का निर्देशन दिवंगत डायरेक्टर निशिकांत कामत ने किया था और वायकॉम 18 ने पैनोरमा स्टूडियोज और कुमार मंगत के साथ मिलकर इसका निर्माण कार्य सम्भाला था| अब 'दृश्यम 2' घोषणा की बात से नाराज वायकॉम 18 ने उनके खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज किया है और इस मामले की सुनवाई आने वाले समय में जल्दी ही की जा सकती है|

Wednesday, May 05, 2021 12:30 IST