हिंदी सिनेमा के युवा दिव्यंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के उपर बन रही फिल्म के खिलाफ पिता कृष्णा किशोरे सिंह की याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने आज सिरे से खारिज कर दिया है| अगर आपको पता हो अभिनेता के जीवन पर बन रही फिल्म पर उनके पिता ने रोक लगाने को का कहा था| याचिका में कहा गया था कि फिल्म निर्माता सुशांत की डेथ स्टोरी को कहानी बना कर लोगों के सामने प्रस्तुत करेंगे जो ठीक नही है|
इसी बात को लेकर परिवार ने हाईकोर्ट में अपील की थी, जिसके उपर अब फैसला आ गया है| अदालत ने पिता की अर्जी को नामंजूर करते हुए रद्द कर दिया है, इस खबर के सामने आते ही अभिनेता के फैन्स काफी नाखुश दिखाई दे रहे हैं| अगर आपको पता हो कुछ समय पहले ही फिल्म 'न्याय: द जस्टिस' का टीजर लोगों के सामने प्रस्तुत किया गया था| जिसको देखने के बाद लगा था कि इसमें सुशांत की जीवनी को दिखाया गया है|
काफी समय पहले ही एक निर्देशक ने सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित एक फिल्म का ऐलान किया और फिल्म का पोस्टर भी साझा कर दिया, जिसका टाइटल 'सुसाइड और मर्डर' रखा गया था| इस बात को अभी कुछ ही दिन बीते थे कि निर्देशक निखिल आनंद ने भी सुशांत के जीवन पर आधारित एक फिल्म करने का फैसला कर लिया था|

Thursday, June 10, 2021 13:04 IST