कुछ समय पहले खबर आई थी कि हिंदी सिनेमा के सुल्तान सलमान खान ने कमाल राशिद खान यानि केआरके के खिलाफ मुंबई की अदालत में मानहानि का केस दर्ज कर दिया है| हुआ हूँ था कि केआरके ने फिल्म 'राधे' को देखने के बाद अपना रिव्यू किया था, इसमें उन्होंने सलमान पर काफी जुबानी तीर चलाए थे, जिसके बाद उनके उपर ये केस किया गया था| अब खबर आ रही है कि सलमान के साथ उनकी बहन अलविरा और 'बीइंग ह्यूमन' संस्था से जुड़े सात और लोगों को हाल ही में चंडीगढ़ पुलिस ने समन भेजा है।
चंड़ीगढ़ के एक बिजनेसमैन ने इन सभी पर धोखाधड़ी का केस किया है, पुलिस ने इन सभी को अपना पक्ष रखने के लिए 13 जुलाई का समय दिया है। मीडिया सूत्रों की मानें तो इस बिजनेसमैन ने आरोप है लगाते हुए कहा है कि अब जब शोरूम खुलने लगे हैं तो भी कंपनी हमारे पास कोई भी सामान नही भेज रही है, दूसरी और कंपनी की साईट भी बंद आ रही है|
इसके बाद पुलिस ने अपनी कारवाई करते हुए 'बीइंग ह्यूमन' के सीईओ प्रसाद कपारे के अलावा अन्य 6 लोगों और सलमान, अलवीरा को समन भेज दिया है| अब देखना ये होगा कि समन मिलने के बाद इन सभी की प्रतिक्रिया कैसी होगी और आगे यह केस कौन सा नया मोड़ लेगा|

Friday, July 09, 2021 10:54 IST