19 जुलाई की रात मुंबई क्राइम ब्रांच ने मशहूर बिजनेसमैन और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर लिया था| राज को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में हिरासत में लिया गया, इसके अगले दिन कोर्ट ने उनके इस केस की सुनवाई करते हुए राज को 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रहने के आदेश दिए थे| जब से उनके उपर यह आरोप लगा है उसी समय से हर कोई खुलकर अपनी बात रखने के लिए सामने आ रहा है| अब सोशल मीडिया सनसनी और मॉडल पूनम पांडे ने भी राज के उपर एक गंभीर आरोप लगाया है|
हाल ही में पूनम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह बोल रही है कि मेरे से जबरदस्ती कॉन्ट्रेक्ट साइन करवाया गया था और उनके अनुसार ही पोज देना होता था नही तो वह मेरी पर्सनल जानकारी या फ़ोन नम्बर लीक कर देते थे| इसके बाद मुझे हजारों कॉल आते थे, जो मुझे फोटो और वीडियो भी भेजने लगे थे|
वह आगे कहती हैं कि मेरा वकील मुझे यह वीडियो स्टेटमेंट देने से मना कर रहा था, क्योंकि राज कुंद्रा मेरे साथ ऐसा कर सकता है तो दूसरों के साथ क्या कुछ करता होगा| इसलिए मेरी उन सभी लड़कियों से प्रार्थना है कि अगर उनके साथ कुछ भी गलत हुआ है तो अपना दर्द बयाँ करें|

Thursday, July 22, 2021 08:58 IST