फरमान हैदर, यानी दिग्विजय, ने स्टार प्लस के शो पॉकेट में आसमान के बारे में शेयर किए कुछ अहम राज़!

Wednesday, January 22, 2025 17:26 IST
By Santa Banta News Network
स्टार प्लस ने एक बार फिर अपनी परंपरा को बरकरार रखते हुए भावनात्मक रूप से दमदार और दिल को छू लेने वाले कंटेंट के साथ नया शो पॉकेट में आसमान पेश किया है। दर्शकों को गहराई से जोड़ने वाली कहानियों के लिए मशहूर स्टार प्लस इस बार एक प्रेरणादायक कहानी लेकर आया है। यह शो रुद्राणी उर्फ रानी की यात्रा को दर्शाएगा, जिसे अभिका मलाकर निभा रही हैं। रानी एक गर्भवती महिला हैं, जो अपने जीवन में सब कुछ पाना चाहती हैं, जैसे प्यार, करियर और मां बनने का सुख।

रानी की जिंदगी में बड़ा मोड़ तब आता है, जब उसके पति दिग्विजय (फरमान हैदर द्वारा निभाया गया किरदार) उसे एक मुश्किल फैसला लेने को कहते हैं—करियर को चुनना या मां बनना। लेकिन रानी हार मानने वाली नहीं है। वह ठान लेती है कि न तो वह अपने सपनों को छोड़ेगी और न ही अपने परिवार को। अपने हौसले और भरोसे के साथ रानी इस चुनौती को स्वीकार करती है और ऐसा रास्ता ढूंढती है, जहां वह अपने करियर और मां बनने के सपने दोनों को पूरा कर सके। पॉकेट में आसमान में रानी की यह हिम्मत हर महिला को ताकत देगी, खासकर उन्हें जो घर और काम के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश करती हैं।

फरमान हैदर, जिन्होंने इससे पहले सावी की सवारी में अपनी पहचान बनाई थी, इस शो में दिग्विजय का किरदार निभा रहे हैं। अपने आकर्षण और गहराई से वह दिग्विजय के किरदार में जान डाल देंगे। अभिका मलाकर के साथ उनकी जोड़ी पहले ही दर्शकों में उत्सुकता जगा चुकी है।दर्शक इस नई जोड़ी को स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं, जो शो में एक अलग ही ताजगी और गर्मजोशी लेकर आएगी। दोनों के बीच की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री शो को और भी खास बनाएगी, जिससे दर्शक अपने टीवी स्क्रीन से जुड़ने पर मजबूर हो जाएंगे।

स्टार प्लस के शो पॉकेट में आसमान में दिग्विजय का किरदार निभा रहे फरमान हैदर ने कहा, "पॉकेट में आसमान एक बहुत ही अलग और खास कहानी है। यही बात हमारे शो को बाकी से अलग बनाती है। शो की मुख्य किरदार रानी प्रेगनेंट है, और यह देखना दिलचस्प है कि एक प्रेगनेंट महिला कैसे अपने नजरिये से दुनिया को देखती है। वह पढ़ाई करती है और अपने लिए अलग पहचान बनाती है, जो आम हीरोइनों से बिल्कुल अलग है। अपने किरदार दिग्विजय में जान डालने के लिए, मैंने अपने बचपन के उस समय को याद किया, जब हम सबके अंदर एक गुस्सा और बेचैनी होती है। मैंने उस गुस्से और जोश को अपने किरदार में शामिल किया ताकि वह असली और खास लगे। शो पॉकेट में आसमान में रानी के लिए सबसे बड़ी चुनौती यह है कि वह प्रेगनेंट होने के बावजूद अपने सपनों को छोड़ना नहीं चाहती। वह चाहती है कि वह सबकुछ हासिल करे, लेकिन उसकी मुश्किलें तब बढ़ जाती हैं जब उसका पति दिग्विजय, उसे सिर्फ एक चीज़ चुनने के लिए कहता है—मां बनना या करियर। मैं मानता हूं कि अब समय आ गया है कि हम अपने शो पॉकेट में आसमान के ज़रिये दुनिया को दिखाएं कि लड़कियां और महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं। अगर वे मां बनना चाहती हैं और साथ ही अपने करियर में भी सफल होना चाहती हैं, तो वे यह कर सकती हैं।दिग्विजय, यानी मेरा किरदार, असल में हमारे समाज का प्रतीक है, जो महिलाओं से कहता है कि वे सबकुछ नहीं कर सकतीं। यह देखना दिलचस्प होगा कि रानी कैसे उसे गलत साबित करती है और दिखाती है कि महिलाएं अपनी शर्तों पर सबकुछ हासिल कर सकती हैं!"

पॉकेट में आसमान, जो बॉयहुड प्रोडक्शंस के बैनर तले बना है, रानी की एक ऐसी भावुक और प्रेरणादायक यात्रा की कहानी है, जिसमें वह समाज की बनाई हुई रुकावटों को तोड़ती है और उन नियमों को चुनौती देती है जो अक्सर महिलाओं पर थोपे जाते हैं। यह कहानी एक महिला के सपनों और उसके हौसले की ताकत को दिखाती है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए डटी रहती है। जल्द ही स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला यह शो दर्शकों को एक ऐसा अनुभव देगा जिसे वे कभी नहीं भूल पाएंगे।
पंकज त्रिपाठी क्रिमिनल जस्टिस - ए फैमिली मैटर में माधव मिश्रा के रूप में वापिस, ट्रेलर आउट!

हर कहानी के दो पहलू होते हैं, पर सच का सिर्फ़ एक ही होता है! कोर्ट में सुनवाई चल रही है क्योंकि जियो हॉटस्टार ने अपने

Thursday, May 15, 2025
विराट कोहली के संन्यास पर एक बार फिर दिया पत्नी अनुष्का शर्मा ने बेहतरीन जवाब!

विराट कोहली ने 12 मई को इन्स्टाग्राम पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की, जिसको देखने के बाद हर क्रिकेट प्रेमी उदास और नाखुश

Thursday, May 15, 2025
अजय देवगन और उनके बेटे युग देवगन ने कराटे किड: लीजेंड्स के हिंदी संस्करण को अपनी आवाज दी!

एक अभूतपूर्व सिनेमाई क्षण में, अजय देवगन और उनके बेटे युग देवगन ने पहली बार साथ मिलकर आगामी एक्शन से भरपूर

Thursday, May 15, 2025
सलमा हायेक ने 58 साल की उम्र में स्पोर्ट्स स्विमसूट फोटोशूट में हॉट लुक से फैन्स को हैरान किया!

हॉलीवुड की मशहूर अदाकारा सलमा हायेक उम्र बढ़ने का मतलब फिर से परिभाषित कर रही हैं। 58 साल की उम्र में, अभिनेत्री ने

Wednesday, May 14, 2025
पूनम पांडे के बोल्ड ग्लैमरस लुक ने फिर किया सोशल मीडिया को हैंग|

सोश्ल मीडिया सनसनी पूनम पांडे हमेशा ही अपनी हॉट और सेक्सी फोटो, वीडियो के द्वारा फैंस के दिलों की धड़कन को बढ़ाने का

Wednesday, May 14, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT