Thursday, February 13, 2025 16:24 IST
By Santa Banta News Network
स्टार प्लस, जो हमेशा से इंडियन टेलीविजन का ट्रेंडसेटर रहा है, अब एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक नया कदम बढ़ा रहा है। अपने दमदार कंटेंट और इमोशनल कनेक्ट के लिए जाने जाने वाला यह चैनल अब गेमिंग की दुनिया में भी अपना जादू चलाने आ रहा है। मुंबई में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टार प्लस ने अपने नए एंड्रॉयड गेमिंग ऐप जादू तेरी नज़र-डायन स्लेयर (JTN-डायन स्लेयर) की बड़ी घोषणा की।यह गेमिंग ऐप, पॉपुलर शो जादू तेरी नज़र-डायन का मौसम से इंस्पायर होकर बनाया गया है, जिसमें एक्शन और एडवेंचर का तड़का देखने को मिलेगा। 2D प्लेटफॉर्म एडवेंचर स्टाइल में तैयार किए गए इस गेम में वही रोमांच और थ्रिल मिलेगा, जो शो में दर्शकों को देखने को मिलता है। Star Plus ने अपने कंटेंट को डिजिटल फॉर्मेट में नए अंदाज में पेश कर एंटरटेनमेंट को एक नए मुकाम पर ले जाने का फैसला किया है
स्टार प्लस ने एक अनोखा कदम उठाते हुए अपने सुपरनैचुरल शो जादू तेरी नज़र – डायन का मौसम को गेमिंग की दुनिया में शामिल कर दिया है। इससे वह पहला GEC (जनरल एंटरटेनमेंट चैनल) बन गया है जो दर्शकों को एक इंटरएक्टिव गेमिंग एक्सपीरियंस दे रहा है। यह नया कदम साबित करता है कि स्टार प्लस सिर्फ एंटरटेनमेंट तक सीमित नहीं है, बल्कि अपने दर्शकों को हमेशा कुछ नया और अनोखा देने के लिए लगातार इनोवेशन कर रहा है। इस गेमिंग एक्सपीरियंस के जरिए दर्शक जादू तेरी नज़र – डायन का मौसम की रहस्यमयी और रोमांचक दुनिया से जुड़े रहेंगे और इसे एक नए तरीके से एक्सप्लोर कर सकेंगे।