रुमानियत पर आधारित फिल्म 'प्यासा', 'देवदास' और 'टाइटैनिक' को पसंद करने वाली दिल से रुमानी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपनी वास्तविक जिंदगी में भी इस एहसास से गुजरना चाहती हैं। 'आशिकी
2' से चर्चा में आई श्रद्धा ने कहा, "मैं बेहद रुमानी इंसान हूं। मेरा मानना है कि प्यार पागलपन भरा होना चाहिए। मुझे रुमानियत पर आधारित फिल्में पसंद हैं। मैं परी कथा जैसे प्यार की उम्मीद
करती हूं। "
शिवांगी और शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा की पहली दो फिल्में 'तीन पत्ती' और 'लव का द एंड' उतनी सफल नहीं रही थीं, लेकिन उन्होंने मोहित सूरी की फिल्म 'आशिकी 2' से अपने लिए जगह बनाई है
। 12 करोड़ की इस फिल्म ने पहले तीन दिन में 20 करोड़ की कमाई की है और श्रद्धा और उनके सह-कलाकार दोनों को काफी प्रशंसा मिली है।
रुमानियत पर आधारित फिल्में उनकी पसंदीदा सूची में है।
उन्होंने कहा, "मैं हमेशा से एक रुमानियत पर आधारित फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थी। मेरी कई पसंदीदा रुमानी फिल्में हैं जैसे 'प्यासा', 'देवदास', 'टाइटैनिक', 'द नोटबुक'। ये कुछ ऐसी फिल्में है
जो मेरे मन में बसी हुई हैं। अब 'आशिकी 2' भी इन्हीं में शामिल हो गई है। "
फिलहाल श्रद्धा, करन जौहर की अगली फिल्म 'गोरी तेरे प्यार' में कर रही हैं।

Friday, May 10, 2013 16:42 IST