अभिनेत्री सारा जैन डायस, निर्माता अतुल अग्निहोत्री की फिल्म 'ओ तेरी' में नजर आएंगी और उन्हें बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों के साथ काम करने का अवसर मिलने की खुशी है। अभिषेक बच्चन के
साथ फिल्म 'गेम' से करियर की शुरुआत कर चुकीं सारा ने इसके बाद एकता कपूर की 'क्या सुपर कूल हैं हम' में अभिनय किया था।
'ऑल इंडिया एचीवर्स अवॉर्ड' के मौके पर पहुंची 30 वर्षीया सारा ने कहा, "मैं अपनी तीसरी बॉलीवुड फिल्म पर काम कर रही हूं। यह अतुल की नई फिल्म 'ओ तेरी' है और मैं इसके जल्द प्रदर्शन का
इंतजार कर रही हूं।"
उन्होंने कहा, "इसकी शूटिंग अद्भुत रही है, मैं अभी इसके बारे में कुछ नहीं बता सकती हूं। मैं बेहद भाग्यशाली हूं कि मुझे बड़े अभिनेताओं और निर्माताओं के साथ काम करने का मौका मिला है।"
फिल्म 'ओ तेरी' में सारा और अभिनेता पुलकित सम्राट की जोड़ी नजर आएगी।

Friday, May 10, 2013 16:43 IST