अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने सोमवार को उनकी आगामी फिल्म 'जंजीर' की शूटिंग पूरी कर ली है जो 1973 में इसी नाम से बनी फिल्म का नया संस्करण है। 'बर्फी' में आखिरी बार नजर आईं प्रियंका
संगीत एवं अभिनय दोनों करियर को एक साथ सम्भाल रही हैं और उन्होंने नियमित रूप से ट्विटर पर न रहने के लिए प्रशंसकों से माफी मागी है।
30 वर्षीया प्रिंयका ने लिखा, "अपनी अनुपस्थिति के लिए मांफी मांगती हूं। मुझे कुछ काम निपटाने थे। लेकिन मैं वापस आ गई हूं। 'जंजीर' की आखिरी दिन की शूटिंग पूरी हुई।"
'जंजीर' के इस अगले संस्करण में रामचरण तेजा और संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

Tuesday, May 14, 2013 10:10 IST