एक्शन फिल्म बनाने के लिए अभिनेता से निर्देशक बने प्रभुदेवा ने निर्माता कुमार तौरानी की कंपनी टिप्स इंडस्ट्रीज को उन्हें प्रेमकथा पर फिल्म बनाने का मौका देने के लिए धन्यवाद दिया। प्रभुदेवा
की 'रमैया वस्ता वैया' एक प्रेमकथा पर आधारित फिल्म है जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। प्रभुदेवा ने इसके पहले सलमान खान को लेकर 'वांटेड' और अक्षय कुमार को लेकर 'राउडी राठौर' जैसी
एक्शन फिल्म बनाई थी जो बहुत हिट हुई थी।
प्रभुदेवा ने बुधवार को यहां फिल्म के म्यूजिक लांच पर कहा, "टिप्स का धन्यवाद क्योंकि हर कोई मुझसे एक्शन फिल्में बनवाना चाहता है लेकिन टिप्स ने मुझे प्रेमकथा पर आधारित फिल्म बनाने का
मौका दिया।"
उन्होंने कहा कि यह फिल्म संबंधों और जीवन मूल्यों पर आधारित है।
इस फिल्म के हीरो कुमार तौरानी के बटे गिरीश कुमार हैं। गिरीश की यह पहली फिल्म है। उनकी हीरोइन कमल हासन की बेटी श्रुति हासन हैं। श्रुति ने इसके पहले बॉलीवुड की 'लक' (2009) और
'दिल तो बच्चा है जी' (2011) में काम किया है।
'रमैया वस्ता वैया' में विनोद खन्ना और ऋषि कपूर भी हैं। यह फिल्म 19 जुलाई को रिलीज होगी।

Friday, May 17, 2013 12:31 IST