'स्लमडॉग मिलियनेयर', 'मिराल' व 'इम्मोर्टल्स' जैसी फिल्मों में अभिनय कर अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा का हिस्सा बन चुकीं अभिनेत्री फ्रीडा पिंटो के प्रशंसकों की तादाद भी काफी बढ़ गई है। अब उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट्स के जरिए प्रशंसकों से सम्पर्क स्थापित करने का निर्णय लिया है। वह ऑनलाइन माध्यम को लेकर आशंकित थीं लेकिन अब उन्होंने एक फेसबुक पेज बना लिया है और वह ऑनलाइन फोटो शेयरिंग व सोशल नेटवर्किंग सर्विस इंस्टाग्राम से भी जुड़ गई हैं।
एक सूत्र ने कहा, "मितभाषी मानी जाने वाली, खासकर मीडिया से कम मुखातिब होने वाली फ्रीडा को प्रशंसकों के साथ सक्रिय सम्पर्क रखते देखना सुखद है। वह बहुत भाग्यशाली हैं कि उनके इतने विविधतापूर्ण अनुभव रहे हैं कि लोग उनके बारे में जानना चाहेंगे।"
फ्रीडा के प्रवक्ता ने भी उनके सोशल नेटवर्किंग से जुड़ने की पुष्टि की है।

Sunday, June 16, 2013 14:16 IST