फिल्म घनचक्कर में एक कव्वाली पे इमरान हाशमी को डांस करना था। लेकिन इमरान ने इस सीन के लिए फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों के पसीने छुड़वा दिए। दरअसल इमरान को डांस करना अच्छा ही नहीं लगता और और वे डांस नहीं करना चाहते थे।
अगर इमरान की अब तक की फिल्मों पे अगर नज़र डाली जाए तो उन्हें शायद ही किसी फिल्म में थिरकते देखा गया हो।
ऐसा नहीं हैं कि उन्हें मौका नहीं मिला बल्कि सच तो ये हैं कि इमरान ने किसी फिल्म में डांस किया ही नहीं। लेकिन इमरान कब तक बचते? और आखिर इमरान को राज कुमार ने फिल्म में डांस करने पे मजबूर कर ही दिया।
एक सूत्र की माने तो "इमरान हाशमी का फ़िल्मी डांस करियर कुछ ख़ास नहीं हैं। इमरान फिल्मों में डांस करने से बचते हैं। फिल्म घनचक्कर में भी उन्होंने बहुत कोशिश की हैं, कि शायद डांस के बिना काम चल जाए।
निर्देशक राजकुमार ने इमरान को समझाया कि ये कव्वाली फिल्म के प्रोमोशन के लिए कितनी ज़रुरी हैं और आपके पास इसे करने के अलावा और कोई चारा नहीं हैं।
सूत्र बताते हैं कि जैसे ही इमरान अपनी विदेशी छुट्टी के बाद वापस आयें, उन्होंने इस कव्वाली पे डांस शूट किया।
इमरान हाशमी का कहना हैं कि राजकुमार और फिल्म निर्माताओं के बहुत अनुरोध करने पर मैं इस सीन को शूट करने के लिए तैयार हुआ। लेकिन इस डांस को शूट करने के बाद मुझे ये अहसास हुआ कि ये डांस सीन करके मुझे बहुत अच्छा लगा क्योंकि ये इतने अच्छे से निपट गया।

Monday, June 17, 2013 18:18 IST