देवांग ढोलकिया ने अपनी आने वाली फिल्म के लिए अब ऋचा चड्ढा की जगह मिनिषा लाम्बा को कास्ट कर लिया हैं। पहले इस फिल्म के लिए 'फुकरे' की भोली पंजाबन यानी ऋचा को लिया गया था। लेकिन अब ऋचा को बदलकर मिनिषा को ले लिया गया हैं।
ये फिल्म देवांग की सनी लिओनी अभिनीत एक्शन फिल्म 'हिटलिस्ट' हैं। कहा जा रहा हैं कि अभिनेत्री को बदले जाने को लेकर देवांग का मन अचानक से बदला हैं। जबकि सूत्रों की माने तो ये भी सुनने में आया हैं कि ये फिल्म ऋचा चड्ढा ने खुद छोड़ी हैं।

Tuesday, June 18, 2013 17:06 IST