
Tuesday, June 18, 2013 17:07 IST
सुनने में आया हैं कि अब सलमान अपनी अगली फिल्म को 3-डी में प्रदर्शित करने के लिए योजना बना रहें हैं। सलमान ने ये योजना अपने भाई सोहेल खान की फिल्म के लिए भीड़ जुटाने के लिए बनाई हैं। सूत्रों की माने तो फिल्म के एक सीन में सलमान खान 100 लोगों से एक साथ भिड़ेंगे। ऐसे में ज़रा सोच कर देखिये की 3-डी में कैसा दिखेगा वो सीन।