'ये जवानी हैं दीवानी' बॉक्स ऑफ़िस पर अपना ख़ासा असर दिखाने में कामयाब रही हैं। फिल्म की रिलीज़ को 17 दिन बीत चुके हैं और इसकी कमाई का आंकड़ा 164 करोड़ रू. पर पहुँच चुका हैं। 'ये जवानी हैं दीवानी' फिल्म की रिलीज़ से लेकर अब तक और भी कई नई फ़िल्मे रिलीज़ हुई, जिनमें से हालिया रिलीज़ 'फुकरे', 'अंकुर अरोरा मर्डर केस' और 'द मैन ऑफ स्टील' अच्छा भी बिज़नेस कर रही हैं लेकिन 'ये जवानी हैं दीवानी' की मांग पर कोई असर नहीं पड़ा हैं।
वितरक सनी खन्ना कहते हैं कि "मन ऑफ स्टील' का जब पहला प्रोमोज़ आया तो इससे बहुत उम्मीदें लगाई जा रही थी।
और अपनी उम्मीदों पर काफी हद तक ये खरी भी उतर रही हैं। 'फुकरे' भी एक अच्छी फिल्म हैं। जो लोगों को काफी पसंद आई हैं। वहीं 'ये जवानी हैं' दीवानी 940 स्क्रीन के साथ अभी भी लोगों के बीच में सफलता के साथ टिकी हुई हैं'.
प्रदर्शक गिरीश वानखेड़े के अनुसार, भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच होने के बावजूद थियेटर के ये हफ्ते अच्छे निकल गए हैं। वे कहते हैं कि 'मन ऑफ़ स्टील' ने 40 प्रतिशत कमाई पर अपना अधिकार किया हुआ हैं।
वहीं 'ये जवानी हैं दीवानी' लोगों के द्वारा दोहारायी जा रही हैं। इसमें फिल्म के संगीत का भी बहुत योगदान हैं।
व्यापार विश्लेषक सुनील वाधवा भी सभी रिलीज हो चुकी फिल्मों के संग्रह को लेकर काफी उत्साहित है.
'फुकरे' अपने उदघाटन से लेकर सप्ताह के अंत में 9.50 करोड़ पर पहुँच गई। हालांकि शनिवार और रविवार को बारिश के चलते इस पर कुछ असर तो पड़ा लेकिन फिर भी फिल्म ने दिल्ली, पंजाब और उत्तरप्रदेश में काफी अच्छा बिज़नेस किया। हालांकि सुपरहीरो अभी तक लोगों को आकर्षित करने में नाकाम रही हैं। जबकि इस फिल्म से लोगों की उम्मीदें काफी ज्यादा थी।
'ये जवानी हैं दीवानी' आमिर खान की 'थ्री इडियट्स' के बाद स्कोर के मामले में दूसरे नंबर पर चल रही हैं।

Tuesday, June 18, 2013 17:08 IST