फिल्म इंडस्ट्री ही मेरे लिए सब कुछ हैं: अक्षय कुमार

Wednesday, June 19, 2013 20:11 IST
By Santa Banta News Network
फिल्म इंडस्ट्रीज में अपनी अच्छी खासी धाक रखने वाले बॉलीवुड के पुराने एक्शन हीरो अक्षय कुमार ये मानते हैं कि आज वो जो भी कुछ हैं फिल्म इंडस्ट्रीज की वजह से हैं। उन्हें जो भी शोहरत, नाम और पैसा मिला हैं वो सब फिल्म इंडस्ट्री से ही मिला हैं। यानी वो इस सबका श्रेय फिल्म इंडस्ट्री को ही देते हैं।

इंडस्ट्री के बारे में अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए अक्षय कहते हैं कि "ये मेरी रोज़ी रोटी हैं ये वहीं जगह हैं जहाँ से मैंने शुरुआत की थी मैं इंडस्ट्री का बहुत आभारी हूँ। इंडस्ट्री का मतलब मेरे लिए बहुत कुछ हैं। बल्कि ये मेरे लिए सब कुछ हैं। "

इंडस्ट्री में उन्हें सबसे लाभदायक अभिनेताओं में से एक का ख़िताब रखने वाले अक्षय ने पिछले साल हाउसफुल-2 और 'राऊडी राठोर' जैसी फ़िल्में दी हैं। दोनों ही फिल्मों ने 100 करोड़ का बिज़नेस किया हैं। इसके बारे में पूछने पर अक्षय ने कहा कि "ऐसा कौन हीरो होगा जो नहीं चाहेगा की वह अपने निर्माताओं और प्रदर्शकों को सबसे ज्यादा मुनाफा दे।

अक्षय ने कहा की मुझे ये सम्मान देने के लिए मैं सबका बड़ा आभारी हूँ। फ़िल्मो की सफलता के बारे में उनका कहना हैं कि "सिर्फ फिल्मों की सामग्री ही नहीं फिल्मों के टिके रहने के लिए बॉक्स ऑफिस पर मिलने वाला स्थान भी महत्त्व रखता हैं। आपके लिए टिके रहना भी ज़रुरी होता हैं और इसके लिए ज़रुरी हैं कि आप अपने वितरकों और दर्शको को खुश रखे।

1991 में 'सौगंध' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय अब तक एक्शन हीरो के रूप में ही जाने जाते रहे हैं।लेकिन जब कॉमेडी फिल्मों में कदम रखा तो भी उन्होंने लोगो का खूब मनोरंजन किया। यू तो उन्होंने कई कॉमेडी फ़िल्में की हैं लेकिन उनकी अब तक की सारी कॉमेडी फिल्मों में 'हेरा-फेरी सूची में सबसे ऊपर हैं। अक्षय की कॉमेडी फिल्मों की एक लम्बी कतार के बाद एक बार फिर ''वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई' से दोबारा एक्शन शैली में परदे पर वापसी कर रहे हैं। अक्षय मानते हैं कि में एक्शन और कॉमेडी दोनों का ही आनंद लेता हूँ।

अक्षय कहते हैं 'वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई' एक रोमांटिक और एक्शन फिल्म हैं। मैंने इसमें काम करते हुए बहुत मज़े किये हैं। ये एक अलग ही किस्म की शैली हैं। अब मैं इसकी रिलीज़ होने का इंतज़ार कर रहा हूँ।

मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित अंडरवर्ल्ड ड्रामा 'वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई' 15 अगस्त को रिलीज़ होगी। इस दिन गणतत्र दिवस होने के कारण ये एक राष्ट्रीय छुट्टी का दिन हैं। जिससे फिल्म को इसका फायदा मिलेगा। इस फिल्म में इमरान खान और सोनाक्षी सिन्हा भी हैं।

बॉक्स ऑफिस फिल्म की संभावनाओं के बारे में बात करते हुए अक्षय कहते हैं कि "मैंने इस फिल्म में बहुत मेहनत की हैं मुझे नहीं पता कि मैं इसे वसूल कर पाऊंगा या नहीं। लेकिन फिर भी मुझे पता हैं कि यह लोगो को बेहद पसंद आएगी मुझे इतना पता हैं कि मैंने अपने काम को बहुत ही मेहनत और इमानदारी से किया हैं। "

अक्षय से ये सारी बाते उस वक़्त हुई जब वह अपनी फिल्म के प्रोमो के लिए शनिवार को भारत और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच में भाग लेने गए थे।यह मैच लंदन में चल रहा था। इसके बारे में बात करते हुए अक्षय ने कहा कि मुझे नहीं पता कि इससे फिल्म को कोई सहायता मिलेगी या नही। बस मुझे इसे देखने में बहुत मज़ा आ रहा हैं।
रश्मिका मंदाना की लेटेस्ट तस्वीरों ने उनके संघर्ष और कॉलेज की यादों को किया ताज़ा!

लोकप्रिय अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने हाल ही में पुरानी यादों को ताजा किया, जब उन्हें आखिरी समय में जल्दबाजी के कारण खुद

Thursday, March 06, 2025
अदिति पोहनकर ने 'एक बदनाम आश्रम एस3 पार्ट 2' में पम्मी के किरदार को आर्षित दिखाने के लिए अपनी तैयारी को याद किया!

काफी प्रत्याशा के बीच, एक बदनाम आश्रम सीजन 3 का बेसब्री से प्रतीक्षित दूसरा भाग, जिसमें पांच एक्शन से भरपूर एपिसोड

Thursday, March 06, 2025
सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे की लीक हुई तस्वीर से नए प्रोजेक्ट की अटकलें तेज!

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे की एक लीक हुई तस्वीर ने आगामी सहयोग के बारे में अटकलों को हवा

Thursday, March 06, 2025
सोनी सब का 'वीर हनुमान': शो एक शानदार शुरुवात करने के लिए तैयार!

सोनी सब दर्शकों के लिए 'वीर हनुमान' के साथ भगवान हनुमान के जीवन की एक असाधारण प्रस्तुति लाने के लिए तैयार

Thursday, March 06, 2025
मिलान फैशन वीक में वामिका गब्बी का कूल डेनिम-ऑन-डेनिम लुक वायरल!

वामिका गब्बी ने मिलान फैशन वीक में अपने खास आकर्षण और सहज शैली को पेश किया, जिसमें उन्होंने

Monday, March 03, 2025
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT