दिवंगत अभिनेता प्राण के लिए आयोजित प्रार्थना सभा में फिल्मोद्योग की दिलीप कुमार और अमिताभ बच्चन जैसी दिग्गज हस्तियां व अन्य कलाकार शामिल हुए। प्राण का 12 जुलाई को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। सोमवार को यहां गुरुद्वारे में प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी।
सायरा बानू, जया बच्चन, सुभाष घई, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, रजा मुराद, सुरेश ओबेरॉय, प्रेम चोपड़ा और शबाना आजमी जैसे जाने माने लोगों ने सभा में शिरकत की।
प्राण का लंबी बीमारी के बाद लीलावती अस्पताल में निधन हो गया था। वह 93 साल के थे।
बॉलीवुड के सबसे प्रिय खलनायक प्राण ने छह दशकों के करियर में लगभग 400 फिल्मों में अभिनय किया।

Tuesday, July 16, 2013 16:23 IST