अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा को अपनी बेटी अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा पर गर्व है। सोनाक्षी की हालिया प्रदर्शित फिल्म 'लुटेरा' देखने के बाद शत्रुघ्न ने कहा कि उन्हें सोनाक्षी से अभिनय के गुर सीखने पड़ेंगे। शत्रुघ्न ने सोमवार रात पत्रकारों से बातचीत में कहा, "सोनाक्षी बेहतरीन अभिनेत्री हैं।
उन्होंने फिल्म में बहुत बढ़िया काम किया है। उनका अभिनय काफी निखर गया है। मुझे लगता है कि अब मुझे सोनाक्षी से अभिनय सीखना पड़ेगा।"
सोमवार को 'लुटेरा' की सफलता के जश्न में शत्रुघ्न सिन्हा सहित फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी।
विक्रम मोटवानी निर्देशित फिल्म 'लुटेरा' पांच जुलाई को सिनेमाघरों में आ चुकी है। सोनाक्षी सिन्हा और रणवीर सिंह ने फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई है।

Tuesday, July 16, 2013 16:26 IST