फिल्मकार उमेश शुक्ला ने अपनी व्यस्तता की वजह से मराठी लेखक-निर्देशक-अभिनेता गिरीश जोशी की हास्य प्रधान रोमांचक फिल्म के सह-निर्देशन के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। इस फिल्म के नायक अरशद वारसी हैं। फिल्म की कहानी शुक्ला निर्देशित 'ओएमजी - ओह माई गॉड' के लेखक भावेश मंडालिया ने लिखी है।
शुक्ला के प्रवक्ता ने एक वक्तव्य जारी कर कहा, "गिरिश की फिल्म के उमेश द्वारा सह-निर्देशन करने की खबर सही नहीं है।"
उन्होंने कहा, "उमेश बेहद पेशेवर हैं और हालांकि, फिल्म का प्रस्ताव उनके पास आया था, लेकिन वह अपने दूसरे अनुबंधों में फंसे हुए हैं और उनमें पूरा ध्यान देना चाहते हैं।"
शुक्ला ने इस बीच अपने प्रतिभाशाली और घनिष्ठ मित्र गिरिश को फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Wednesday, July 17, 2013 17:04 IST