सुनने सुनने में आया हैं कि राज कुमार संतोषी ने एक प्रोडक्शन हाउस से अजय देवगन के नाम पर छः करोड़ रुपए लिए हैं। साथ ही अजय को इस बात की कोई जानकारी ही नहीं हैं।
अगर अफ़वाहों पर यकीन किया जाए, राज कुमार संतोषी ने एक प्रोडक्शन हाउस से एक फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपए लिए थे। जिसमे अजय को मुख्य किरदार में लेने की बात कही गई थी। लेकिन अजय के कैंप के एक सूत्र का कहना हैं कि अजय को इसकी कोई जानकारी नहीं हैं।
एक आंतरिक सूत्र का कहना हैं "लगभग चार महीने पहले, संतोषी ने प्रोडक्शन हाउस को यह कहकर प्रोजेक्ट के लिए फंड देने के लिए कहा था, कि वह इसके लिए अजय देवगन को साइन करेंगे।
लेकिन इसके बजाय एक बार भी अजय देवगन को संपर्क नहीं किया गया। अजय के क़रीबी सूत्रों का कहना हैं कि आज की तारीख तक भी इस मामले में अजय से कोई संपर्क नहीं किया गया हैं।"

Wednesday, July 17, 2013 17:06 IST