सुनने में आया हैं कि बॉलीवुड अभिनेता कुनाल कपूर ने अब एक सेक्स वर्कर की बेटी की पढ़ाई के लिए सहायता का हाथ आगे बढ़ाया हैं। वह उसकी पढ़ाई का फंड इकट्ठा करके उसे 'यूएस' पढने के लिए भेजेंगे।
कथित तौर पर मुंबई के रेड एलर्ट एरिया कमाथीपूरा में पली बढ़ी श्वेता शेट्टी को यूएस में अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए 5 लाख रुपयों की जरुरत थी। इसके लिए अभिनेता कुनाल ने ऑनलाइन पहल की हैं। जिसके द्वारा उन्होंने फंड इकट्ठा करने की योजना बनाई हैं। ताकि वह पैसा इकट्ठा कर श्वेता के यूएस जाने का इंतज़ाम कर सके।
कुनाल कपू वहीं हैं जो अब तक बॉलीवुड की फिल्म 'डॉन-2', 'लव शव ते चिकन खुराना', 'रंग दे बसंती' और 'हैट्रिक' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।

Wednesday, July 17, 2013 17:10 IST