लम्बे समय तक इंडस्ट्री से दूर रहने के बाद ज़ायद खान ने दोबारा से पर्दे पर वापसी की हैं। वहीं कई सालों से अमीषा पटेल ने भी कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया हैं। लेकिन अब ये ताज़ा तरीन जोड़ी एक साथ पर्दे पर फिल्म 'देसी मैजिक' में दिखेगी।
'देसी मैजिक' अमीषा पटेल के गृह-निर्देशन में बनने वाली फिल्म हैं, जिसमें मुख्य किरदार में ज़ायद खान और अमीषा पटेल होंगे।अमीषा के डबल रोल वाली इस फिल्म में बहुत सारे ट्विस्ट होंगे जो आपको के बेहद रोमांचक स्तर पर ले जाएंगे।
अमीषा और उनके बिज़नेस पार्टनर कुनाल गूमर का कहना हैं कि अगले दो हफ़्तों में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
फिल्म में ज़ायद को एकदम ताज़ा लुक देने के लिए उनके ड्रेस डिज़ाइनर भी बेहद मेहनत कर रहे हैं।
अमीषा का कहना हैं कि ज़ायद केवल गुड-लुकिंग ही नहीं बल्कि एक अच्छे इंसान और एक स्वाभाविक स्टाइलिश अभिनेता भी हैं। उन्हें बस उनके आकर्षक व्यक्तित्व के हिसाब से किरदार मिलने की जरुरत थी। अमीषा का मानना हैं कि फिल्म ज़ायद के अदाकारी के विभिन्न पहलुओं को दिखाएगी।

Wednesday, July 17, 2013 17:18 IST