'धन्नो' और 'लत लग गई' जेसे रॉकिंग ट्रैक पर हिप-हॉप ठुमके लगाने के बाद अब एक दम देसी अवतार में दिखेंगी जैक्लीन फर्नाडिस। दरअसल जैकलिन प्रभुदेवा की फिल्म में एक देसी गाने पर परफोर्म कर रही हैं।
देहाती गाने पर परफॉर्म करना जैकलीन के लिए थोडा मुश्किल था, क्योंकि ये उनके लिए पहली बार हैं, जब वह ऐसा कोई ट्रैक कर रही हैं। इसी कारण जैकलीन को थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ी हैं।
प्रभु देवा कहते हैं कि ये सच हैं, जैकलिन ने इस गाने के लिए बेहद मेहनत की हैं। हाँ पहले दिन शूट के दौरान गाने में उन्हें हाव-भाव में दिक्कत आ रही थी। लेकिन जब मैंने उन्हें झिझक छोड़कर दिल से परफॉर्म करने के लिए कहा तो जैकलिन को समझ आ गया और उन्होंने बेहद उम्दा काम किया। हमने तीन दिनों में ये गाना पूरा शूट कर लिया।

Wednesday, July 17, 2013 17:21 IST