सुभाष घई की फिल्म 'परदेस' से पर्दे पर एक दमदार एंट्री करने वाली महिमा चौधरी, जो काफी दिनों से फिल्मों से दूर थी एक बार फिर से फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। इस बार वह शशि रंजन की एक बायोफिल्म से अपने करियर की दूसरी शुरुआत कर रही हैं।
महिमा की मुख्य भूमिका वाली ये फिल्म महिला गैंगस्टर अर्चना के जीवन पर आधारित हैं। इस फिल्म की आधी शूटिंग तो पूरी हो चुकी हैं। महिमा इस फिल्म को लेकर और साथ ही अपनी दूसरी पारी की शुरुआत से बेहद खुश हैं।
'दाग द फायर', 'धड़कन', 'कुरूक्षेत्र' और 'बागबान' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी अभिनय क्षमता दिखा चुकी महिमा ने वर्ष 2006 में शादी करने के बाद से फिल्मों से दूरी बना ली थी। लेकिन ये उनकी फिल्मों में दूसरी शुरुआत होगी।

Wednesday, July 24, 2013 18:18 IST