कबीर खान अब साजिद नाडियाडवाला के बैनर तले एक नर्इ फिल्म का निर्माण करने जा रहे हैं। इस फिल्म के नायक सैफ अली खान होंगे। लेकिन उनकी हीरोइनों के लिए अभी दो नामो की चर्चा हैं। एक तो बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ और दूसरी अपनी प्रियंका यानी पीसी।
अब इन दोंनो नामो में से किसका नाम सामने आएगा ये तो वक़्त ही बताएगा। एक वक़्त पर सैफ की बेगम की अच्छी दोस्त रही पीसी के बीच एक बार कोल्ड वार का भी मुद्दा उठा था। लेकिन अब शायद दोनों के बीच सब कुछ ठीक हो गया हैं। इस लिए फिल्म का पासा दोनों में से किसी की भी झोली में जा सकता हैं।

Wednesday, July 24, 2013 18:20 IST