अगर बच्चे तरक्की करे तो किस पिता को ख़ुशी नहीं होगी। वैसे ही अनिल कपूर को भी अपनी बेटी सोनम पर बहुत नाज़ हो रहा हैं। खासकर जब से सोनम की दो-दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफ़िस पर सफलता की सीढ़ियां चढ़ी हैं। तब से तो वह फूले ही नहीं समा रहे हैं।
वह कहते हैं, "मैं सोनम की सफलता से बेहद खुश हूँ। प्रत्येक माँ-बाप को ख़ुशी होती हैं, जब उनके बच्चे अच्छा काम करते हैं। वैसे मैं इस लिए खुश हूँ क्योंकि सोनम खुश हैं। मैं हमेशा उसे उसी शक्ति और उत्साह के साथ देखना चाहता हूँ।"
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अनिल कपूर को लगता हैं कि सफलता और असफलता तो आपके काम के दो पहलू हैं। जो हमे स्वीकार करने चाहिए। सोनम अपनी हर फिल्म के साथ बड़ी हुई हैं, और मैं उसके लिए बेहद खुश हूँ। सफलता और असफलता तो हमारे फिल्म के हिस्से हैं। जिनमे से हमारी कुछ फ़िल्में सफल होंगी और कुछ नहीं होंगी। 'अप्स एंड डाउन्स' तो चलते ही रहेंगे। हमे सिर्फ अपना काम चालू रखना चाहिए।

Thursday, July 25, 2013 18:35 IST