फिल्म 'कॉकटेल' से हिंदी फिल्मों में शुरुआत करने वाली डायना पेंटी के बारे में कहा जा रहा हैं कि वह आज कल हीरा व्यापारी हर्ष सागर के साथ डेटिंग कर रही हैं। हर्ष फिल्म निर्माता चन्द्रा बारोट के बेटे हैं। न सिर्फ वह हर्ष के साथ डेट कर रही हैं बल्कि कहा जा रहा हैं कि उनकी फिल्मों के लिए भी हर्ष ही उन्हें रास्ता दिखा रहे हैं।
अपनी पहली ही फिल्म से काफी नाम और तारीफें बटोरने के बाद डायना को लगातार फिल्मों के प्रस्ताव आने शुरू हो गये थे। लेकिन उन्होंने सारी फिल्मों को रेड सिग्नल दे दिया।
एक सूत्र का कहना हैं, "इसके पीछे उनके बॉयफ्रेंड हर्ष की सोच हैं, जो डायना को उनके करियर के लिये हर कदम पर गाइड करता हैं। दरअसल हर्ष चाहता हैं कि डायना अपनी फिल्मों को लेकर बेहद चूज़ी हो।"
सुनने में आया हैं कि डायना फिल्मों को लेकर बेहद चूज़ी हो भी गई हैं। डायना को अक्षय कुमार की अगली फिल्म में काम करने का भी ऑफर आया था, लेकिन उन्होंने इस रोल के लिए मन कर दिया। इसके अलावा वह उमेश शुक्ला को भी उनकी फिल्म में अभिषेक के अपोजिट काम करने के लिए मना कर चुकी हैं।
फिलहाल डायना सूरज बडजात्या की अगली फिल्म में सलमान खान के साथ काम करेंगी। अपनी पहली फिल्म में सेकंड लीड रोल करने के बाद इस फिल्म में वह मुख्य भूमिका में होंगी।
चर्चा यह भी थी कि प्रोडयूसर से निर्देशक बने साजिद नाडियावाला ने भी डायना को अपनी आगामी फिल्म के लिए प्रस्ताव भी भेज था। एक सूत्र का कहना हैं कि हर्ष केवल बॉलीवुड में सर्वश्रेष्ठ फिल्मों को चुनना ही पसंद करेंगे।

Thursday, July 25, 2013 18:40 IST