इंडिया ब्राइडल फैशन सप्ताह के दूसरे दिन डिजाइनर रीना ढाका द्वारा डिजाइन की गई पोशाक में शोस्टॉपर गायिका-अभिनेत्री सोफी चौधरी का चेहरा नवविवाहित दुल्हन की तरह चमक रहा था। सोफी ने बहुरंगी चोली के साथ नारंगी और हरे रंग का लहंगा पहन रखा था। उन्होंने हल्के मटमैले रंग के दुपट्टे से सिर पर पल्लू कर रखा था जो दुल्हन का लुक पूरा कर रहा था।
बुधवार की रात शो खत्म होने के बाद 32 वर्षीया सोफी ने आईएएनएस को बताया, "मुझे रीना के डिजाइंस बहुत पसंद हैं। वह अपने संग्रह से हर महिला को मोहक और सुंदर बनाती हैं। यही कारण है कि मैं यहां उनके लिए रैंप पर उतरी।"
रोमांसप्रधान फिल्म 'इशक' में मुख्य किरदार निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता प्रतीक बब्बर और अमायरा दस्तूर ने भी रैंप पर अपना प्रदर्शन किया। प्रतीक ने मखमल की काली शेरवानी और अमायरा ने आकर्षक शरारा पहन रखा था।
ढाका अपने विषय-वस्तु आधारित संग्रह और विशिष्ट पश्चिमी परिधानों के लिए जानी जाती हैं। लेकिन आईबीएफडब्ल्यू के रैंप पर उन्होंने ऐसे परिधान प्रस्तुत किए जो हर दुल्हन पहनना चाहेगी।

Thursday, July 25, 2013 18:44 IST