बॉलीवुड में फ़िल्मी सितारों के लव-अफेयर्स की ख़बरे तो आती-जाती ही रहती हैं। लेकिन इन दिनों रणबीर और कैट की जोड़ी काफी चर्चित जोड़ी बनी हुई हैं। जो आए दिन किसी न किसी बात को लेकर चर्चा में ही रहते हैं। इन दोनों के चर्चे देखकर तो लगने लगा हैं कि दोनों बने ही एक दूसरे के लिए हैं।
दोनों की रोज़ इतनी तेज़ी से ख़बरे आती हैं कि लगता हैं दोनों के बीच बेहद मजबूत बॉन्डिंग हैं। यहाँ तक कि कैट रणबीर के बिना कही भी रहने के लिए ही तैयार ही नहीं हैं।
दोनों हाल ही में विदेश में छुट्टी मना के आए हैं। लेकिन अब दोनों श्रीलंका के लिए उड़ान भर चुके हैं। वैसे दोनों वहां छुट्टी मनाने नहीं बल्कि रणबीर की फिल्म 'बोम्बे वेलवेट' के लिए गए हैं। इस फिल्म में रणबीर अनुष्का शर्मा के साथ काम कर रहे हैं। ऐसे में रणबीर तो वहां अपनी फिल्म की शूट के लिए गये हैं। लेकिन कैट गई हैं अपने प्रेमी रणबीर का साथ देने।
अब भला कैट बेचारी रणबीर के बिना दूर कैसे रह सकती थी इसलिए कैट ने भी रणबीर के साथ श्रीलंका जाने के लिए अपना बैग पैक कर ही लिया। ये लव-बर्ड एक बार फिर से एक कैफ़े में एक साथ वक़्त बिताते दिखा। जहाँ दोनों एक साथ गर्म कॉफी के साथ वॉर्म फीलिंग्स शेयर कर रहे थे।
वैसे लगता हैं, दोनों ने अब मीडिया को देखकर घबराना भी बंद कर दिया हैं। दोनों एक साथ जब विक्रमादित्य मोटवानी की फिल्म 'लुटेरा' देखने मुंबई के एक थिएटर में गये थे। तब दोनों खुल कर मीडिया के सामने आए थे। इस बात की भी काफी चर्चा हुई थी।

Thursday, July 25, 2013 18:46 IST