'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई-2' में सोनाक्षी सिन्हा ने एक मुस्लिम लड़की का किरदार निभाया हैं। जिसमें वह जैसमीन के किरदार में नज़र आएंगी। जहाँ सोनाक्षी ने अपने इस किरदार के लिए बहुत मेहनत की हैं। वहीं इस किरदार को स्वाभाविक बनाने के लिए उर्दू भी सीखी हैं।
सोनाक्षी अपनी इस फिल्म और इसमें अपने किरदार को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्हें आशा हैं कि दर्शक पहले की तरह ही उन्हें इस फिल्म में भी पसंद करेंगे।
यह फिल्म 'वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई' 2010 का सीक्वल है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा के अलावा अक्षय कुमार, इमरान खान और सोनाली बेन्द्रे की भी मुख्य भूमिकाएँ है। यह फिल्म 15 अगस्त को प्रदर्शित होगी।

Thursday, July 25, 2013 18:47 IST