फिल्मकार शूजीत सरकार की 'मद्रास कैफे' में अभिनेत्री नर्गिस फाकरी खुद अपनी आवाज में संवाद बोलती नजर आएंगी। इससे पहले फिल्म 'रॉकस्टार' में भी नर्गिस के संवाद खुद उनसे बुलवाने की काफी कोशिशें की गई थीं। यहां तक कि फिल्म में उनके सह-कलाकार रहे रणबीर कपूर ने भी उनकी हिंदी सुधारने की कोशिश की, लेकिन सारे प्रयास बेकार गए।
वैसे 'मद्रास कैफे' में नर्गिस ने एक यूरोपीय पत्रकार की भूमिका निभाई है और इसलिए उन्हें फिल्म में हिंदी नहीं बोलनी थी।
सरकार ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "मैंने इसे वास्तविक रखने की कोशिश की है। नर्गिस एक विदेशी पत्रकार की भूमिका में हैं। वह यूरोप की एक प्रेस संवाददाता हैं।"
आगामी 23 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही 'मद्रास कैफे' में जॉन अब्राहम नर्गिस के सह-कलाकार हैं।

Monday, July 29, 2013 17:08 IST