बीते दौर के प्रख्यात अभिनेता मनोज कुमार को गॉल ब्लैडर (पित्ताशय) की सफल चिकित्सा के बाद सोमवार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल से छुट्टी मिल गई। यह जानकारी एक अस्पताल अधिकारी ने दी। अस्पताल के कार्यकारी निदेशक राम नरेन ने यहां आईएएनएस को बताया, "उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।"
76 वर्षीय मनोज कुमार को दर्द की शिकायत के बाद 17 जुलाई को अस्पताल में दाखिल कराया गया था। 24 जुलाई को उनकी एक घंटे तक सर्जरी हुई, उस दिन उनका जन्मदिन भी था।
मनोज कुमार ने 'हरियाली और रास्ता', 'वो कौन थी?' और 'दो बदन' जैसी सफलतम फिल्में दी हैं। वह एक अभिनेता और फिल्मकार के रूप में करीब 30 साल तक सक्रिय रहे और अपनी 'पूरब और पश्चिम' व 'उपकार' जैसी देशभक्तिपूर्ण फिल्मों के निर्देशन के चलते उन्हें 'भारत कुमार' का खिताब मिला।

Monday, July 29, 2013 17:10 IST