अभिनेत्री माही गिल खुश हैं कि इस साल कई फिल्मों में आइटम गीत करने का मौका उनके पास है। माही ने आईएएनएस को बताया, "इस साल काफी नए और मजेदार मौके हैं, जिस तरह की भूमिकाएं मैंने पहले नहीं कीं। मेरे पास बहुत से आइटम नंबर भी हैं, जो मेरे लिए नई बात है।"
उन्होंने कहा, "फिल्म 'बुलेट राजा' 'जंजीर' और 'गैंग्स ऑफ घोस्ट्स' में आइटम गीत करने का मौका है। मैं बहुत खुश हूं क्योंकि यह सब मेरे लिए नया अनुभव होगा।"
अपने करियर से पूरी तरह संतुष्ट और खुश माही ने कहा, "मेरे काम में नीरसता नहीं होनी चाहिए। फिलहाल मुझे कई अच्छे और मजेदार प्रस्ताव मिल रहे हैं और मैं उनमें से अपनी पसंद की फिल्में चुन रही हूं। आगे मैं एक्शन फिल्मों में भी हाथ आजमाना चाहती हूं। लेकिन फिलहाल अपने काम और करियर से संतुष्ट हूं।"

Monday, July 29, 2013 17:21 IST