बॉलीवुड में हर एक्ट्रेस की अपनी एक अदा हैं, जैसे ऐश्वर्य की आँखे, कैटरीना कैफ की क्यूट स्माइल, करीना कपूर की बेदाग रंगत, बिपाशा बासु की सेक्स अपील और दीपिका की लंबी टांगे। इन्ही की श्रेणी में एक और नाम शामिल होने जा रहा हैं पूजा भट्ट की अगली फिल्म की हीरोइन एलेना का। जो अपनी नीली आँखों और ख़ूबसूरती के दम पर बॉलीवुड में प्रसिद्धि पाने वाली हैं।
एलेना पूजा भट्ट की अगली फिल्म 'बैड' से बॉलीवुड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने जा रही हैं। साथ ही कहा जा सकता हैं कि एलेना में खूबसूरत आँखे, क्यूट स्माइल, बेदाग रंगत जैसी वो सारी खूबियाँ हैं जिससे वह किसी का भी दिल जीत सकती हैं। इस फिल्म का निर्देशन परवल रमन करेंगे।
एलेना कहती हैं, "मैं कठिन परिश्रम और सकारात्मक रवैये में यकीन करती हूँ। प्रत्येक बॉलीवुड एक्ट्रेस में अपना एक अलग अद्वितीय आकर्षण हैं, और मेरा अलग हैं। पूजा भट्ट ने मुझे सहज महसूस कराने का बेहद अच्छा प्रयास किया हैं। मुझे बहुत सारा प्यार और सम्मान दिया गया। पूजा बेहद ही सुन्दर, बुद्धिमान और विनम्र हैं।"

Tuesday, July 30, 2013 18:02 IST