'आशिकी-2' की अपार सफलता के बाद अब इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार का अगला पड़ाव हैं 'आशिकी-2' का सिक्वल। फिल्म के निर्देशक का कहना हैं कि इस फिल्म की सफलता को देखते हुए ही हम इसके सिक्वल को बनाने जा रहे हैं। यही नहीं अगर यह फिल्म दर्शकों को यू ही पसंद आती रही तो इसका 3 और 4वां भाग भी बनाया जाएगा।
'आशिकी-2' मोहित सूरी द्वारा निर्देशित रोमांटिक फिल्म थी, जिसमें आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर ने अभिनय किया था। यह फिल्म 'आशिकी' का सीक्वल थी जो हिट हुई थी।
भूषण कुमार कहते हैं, "प्रेम कहानियों का कभी अंत नहीं होता है, और हम इन फिल्मों को एक ब्रांड की तरह बना दर्शकों के पास तब तक ले जाएंगे जब तक वे इसे देखना पसंद करेंगे।"

Wednesday, July 31, 2013 16:52 IST