इन दिनों रणबीर और उनकी गर्लफ्रेंड कैट की श्रीलंका के समुद्र के किनारे खींची तस्वीरे ख़बरों में छाई हुई हैं। जिस पर ऋषि अपने लाडले के व्यक्तिगत जीवन को इस तरह से सार्वजनिक होते देख मीडिया से नाराज़ हैं।
इन ख़बरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ऋषि कहते हैं, "वह ऐसा नहीं हैं, और अगर वह ऐसा हैं भी, तो इसमें हर्ज क्या हैं? आख़िरकार वह एक सफल कलाकार हैं।"
ऋषि ने एक पत्रिका को दिए साक्षात्कार में कहा, "कोई भी लड़की उसके साथ डेट करना पसंद करेगी। वह ये सब अभी नहीं करेगा तो क्या मेरी उम्र में आकर करेगा। ये ही उसकी उम्र हैं, अपना सोलमेट ढूंढने की। वह सभी को देख रहा हैं, क्योंकि मैं भी घर में ए, बी, सी और डी को देखता रहता हूँ। लेकिन मुझे नहीं लगता कि ए को बी, सी और डी के बारे में पता हैं। स्टाफ़ जानता हैं और मुझे भी पता हैं। मैं अभी भी घर का बॉस हूँ। मुझ तक सारी ख़बरें पहुँचती हैं।"

Wednesday, July 31, 2013 16:59 IST