सुशांत सिंह राजपूत और परिणीति चोपड़ा अभिनीत फिल्म 'शुद्ध देसी रोमांस' अपने अलग अंदाज़ के कारण काफी लोकप्रिय हो रही हैं। फिल्म के नाम से लेकर पोस्टर तक काफी अलग हैं। अब इस फिल्म का एक गाना 'गुलाबी' भी लाँच हो गया हैं। 'गुलाबी' सुशांत सिंह और वाणी कपूर पर फिल्माया एक रोमांटिक गाना हैं।
मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित या फिल्म पहले 13 सितंबर को रिलीज़ होनी थी। लेकिन अब यह फिल्म 6 सितम्बर को रिलीज़ होगी। कारण हैं, 13 सितम्बर को फिल्म की पूरी टीम का भारत से बाहर होना।
खबर हैं कि, 'शुद्ध देसी रोमांस' को रेड कारपेट प्रीमियर गाला इवेंट के लिए, 'टोरंटो फिल्म फेस्टिवल' में आमंत्रित किया गया है।
जो 11 सितंबर को होगा। यह बहुत खास इवेंट है। जिसमें फिल्म की पूरी टीम सुशांत सिंह राजपूत, परिणीती चोपड़ा, वाणी कपूर, निर्देशक मनीष शर्मा और लेखक जयदीप साहनी शामिल होगी। जिसके कारण फिल्म को एक हफ्ते पहले ही रिलीज़ कर दिया जाएगा।

Friday, August 02, 2013 16:42 IST