फिल्म 'वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई' में इमरान खान ने उसी गाने पर ठुमके लगाए हैं जिस पर कभी ऋषि कपूर ने लगाए थे। तैयब अली के इस गाने को इस तरह से दोबारा गूंजता देख ऋषि कपूर को बेहद अच्छा लगा हैं। खासकर उन्हें जो चीज अच्छी लगी हैं वह हैं इमरान खान की अदाकारी ।
और ऋषि को गाना पसंद आने से इमरान खान भी बेहद खुश हैं। अब से पहले 1997 में ऋषि कपूर ने इसी गाने पर परफॉर्म किया था। आज जब वह अपने इस किरदार में इमरान को देख रहे हैं तो वह इमरान से बेहद प्रभावित हैं।
चर्चा हैं कि ऋषि कपूर इमरान के डांस को देखकर बहुत खुश हुए हैं और इसके लिए ऋषि ने इमरान को मुबारकबाद भी दी है। इमरान कहते हैं, "मैं इस गाने में ऋषि जी की प्रतिक्रिया को लेकर बेहद चिंतित था। लेकिन अब मेरी यह चिंता ख़त्म हो गई हैं।"
इमरान आगे कहते हैं, "यह तैयब अली का एक आइकॉनिक नंबर है और इस गाने को दोबारा से उसी लय में तैयार करना हमारे लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी थी। मैं खुश हूं कि ऋषि जी को यह गाना पसंद आया है।"

Saturday, August 03, 2013 17:25 IST